Thursday, June 28, 2018

CURRENT AFFAIRS [HINDI] 2017-18


  1. वैज्ञानिकों ने  CERN में स्थित LARGE HADRON COLLIDER[  LHC ]से 20 मई 17 को 5 नए SUB-ATOMIC कणो की खोज की। ये खोज UNIQUE  है क्योंकि एक साथ पांच स्वतंत्र अवस्थाओं का प्रेक्षण RARE  है। इन पांच अवस्थाओं का निम्न नाम है   --------------------------------                            Oc(3000)0, Oc(3000)0Oc(3066)0, Oc(3090)0 b Oc(3119)0 
  2. सबसे पुराना जीवाश्म 1 मार्च 17 कनाडा में पाया गया इसकी आयु 3 . 7 बिल्लिइन वर्ष  मापी गई है। 
  3. 26 फरवरी 17 को दो critically  indangerd impatiens plant species मन्नार में पाए गए। 
  4. 22 फरवरी 17 को कम से कम सात धरती के आकार के गृह खोजे गए ये एक ही तारे के चारों और 40 प्रकाश वर्ष दूर परिक्रमा कर रहे थे। ये  सातों गृह अतिशीतित बोने बोने तारे trappist -1 के चारों और परिक्रमा कर रहे थे। 
  5.   प्रथम खिंचाव योग्य IC का विकास  michigan state university में किआ गया। ये स्मार्ट फैब्रिक जो की नैनोपदार्थों और कार्बनिक यौगिकों को एक घोल में डूबा कर बनाया गया। 
  6. वैज्ञानिकों ने समुद्र के अंदर खोये हुए द्वीप zealandia  की 17 फरवरी को खोज की। 
  7. आयरिश वैज्ञानिकों ने नवीन पाचन organ mesentery  का पता लगाया। इसमें j calvin coffey जो की limerick विश्विद्यालय के प्रोफेसर है शामिल रहे  

Sunday, June 24, 2018

FOURTH STATE -PLASMA [HINDI] BY SH RAJU S YADAV

पदार्थ की चतुर्थ अवस्था : प्लाज्मा
,
आप पदार्थे की तीन अवस्थाओं को जानते ही होंगे, ये है ठोस, द्रव तथा गैस। लेकिन इनके अतिरिक्त पदार्थ एक और अवस्था मे पाया जाता है जिसे प्लाज्मा कहते है।

प्लाज्मा (Plasma): भौतिक और रसायनशास्त्र में प्लाज्मा आंशिक रूप से आयनीकृत एक गैस है जिसमे इलेक्ट्रान का एक निश्चित अनुपात, किसी परमाणु या अणु के साथ बन्ध होने के वजाय स्वतंत्र हो जाता है।प्लाज्मा में धनावेश और ऋणावेश की स्वतंत्र रूप से गमन करने की क्षमता प्लाज्मा को विद्युत चालक बना देती है।प्लाज्मा के गुण ठोस,द्रव्य और गैस के गुण से काफी विपरीत होते है इसलिए इसे पदार्थ की चौथी अवस्था माना जाता है।प्लाज्मा आमतौर पर एक गैस के बादल का रूप ले लेता है गैस की तरह प्लाज्मा का कोई निश्चित आकार या निश्चित आयतन नही होता है।गैस के विपरीत किसी चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में यह एक फिलामेंट,पुंज या दोहरी परत जैसी संरचनाओं का निर्माण करता है।प्लाज्मा की पहचान सर्वप्रथम सर विलियम क्रुक्स द्वारा 1879 में की गई थी इन्होंने इसे “चमकते पदार्थ” का नाम दिया था।इरविंग लैंगम्युडर ने इसे प्लाज्मा का नाम दिया।

प्लाज्मा अवस्था (Plasma State):हमारे चारों ओर के परिवेश को देखने पर हम पातें हैं कि पदार्थ की तीन अवस्थाएँ होती है-ठोस,द्रव एवं गैस। पदार्थ की अवस्थाएँ पदार्थ में परमाणुओं के बन्ध तथा उनकी संरचना पर निर्भर करता है। ऊर्जा के आदान-प्रदान से ये अवस्थाएँ अपनी एक अवस्था से दूसरी अवस्था में परिवर्तित होती है ।
उदाहरण के लिए जब हम बर्फ को गर्म करतें है तो यह द्रव अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। इसे और अधिक गर्म करने पर यह द्रव से वाष्प अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।
इस प्रकार हम पाते है कि किसी पदार्थ को ऊर्जा देने पर वह ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में तथा द्रव अवस्था से गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। जब हम गैसीय पदार्थ को गैसीय अवस्था में और अधिक ऊर्जा देते है तो वह इसके परमाणु से घटक कणों इलेक्ट्रोनों तथा प्रोटॅान उत्सर्जित होते है। जिससे पदार्थ आयनीकृत हो जाता है। इस प्रकार हमें परमाणुओं,इलेक्ट्रोनो,प्रोटॅानों तथा आवेशित कणों की एक गैस मिलती है इसे हम पदार्थ की चतुर्थ अवस्था कहते है जिसे हम प्लाज्मा भी कहते है। यह आयनीकरण की प्रक्रिया अति उच्च ताप तथा दाब पर सम्पन्न होती है।

प्लाज्मा प्राकृतिक रूप से आकाशीय पिण्डों जैसे गर्म तारों के वायुमंडल तथा पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में पाया जाता है।सुर्य से उत्सर्जित सौर पवनें जो कि आवेशित कणों से बनी है उनमे से कुछ आवेशित कण पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में आ जाते है, वायुमंडल के इस भाग को आयनमंडल कहते है।पृथ्वी सतह पर प्लाज्मा नहीं पाया जाता है,क्योंकि पृथ्वी सतह पर उच्च घनत्व तथा कम तापमान पाया जाता है।सूर्य भी एक प्लाज्मा का उदाहरण है,जिसके भीतर का ताप बहुत उच्च (10000000 K) होता है|

जब बात प्लाज्मा की हो तो हमारे मन में प्लाज्मा टेलीविज़न का ख्याल जरूर आता है ।

प्लाज्मा टीवी (Plasma tv)
प्लाज्मा टीवीप्लाज्मा टीवी एक प्रकार का हाई डिफिनिशन (HD) टीवी होता है।प्लाज्मा टीवी में हजारो की संख्या में छोटे छोटे फ्लुओरेसेंस ट्यूब लगे होते है।सामान्यतः टेलीविज़न में हजारो या लाखो की संख्या में छोटे छोटे घटक (Dots) होते है जिसे पिक्सेल कहते है रंगीन टीवी में तीन वर्ण मिलाकर एक पिक्सेल का निर्माण किया जाता है इसमे प्रकाश के तीन प्राथमिक रंग लाल,हरा और नीला का प्रयोग किया जाता है।लेकिन प्लाज्मा टीवी में प्रत्येक पिक्सेल अक्रिय गैस नियॉन और जिनॉन के छोटे छोटे पात्रो से मिलकर बना होता है।प्रत्येक पिक्सेल को दो विद्युत आ दो विद्युत आवेशित प्लेटो के बीच रखा जाता है जब विद्युत धारा प्रवाहित किया जाता है तब प्लाज्मा (नियॉन और जिनॉन) चमकने लगता है।टीवी में लगा एक उपकरण विद्युत क्षेत्र को नियंत्रित करता रहता है जिससे विभिन्न रंगो का मिश्रण सतत बनता रहता है जो की दृश्य पटल (Display) पर दिखाई देता है।वैसे तो प्लाज्मा टीवी को उन्नत टेलीविज़न माना जाता है लेकिन प्लाज्मा टीवी में भी कुछ खासियत और कुछ कमियाँ मौजूद है।


 

NOTES ON FISH

WHALE SHARK IS THE LARGEST FISH IN THE WORLD.BUT GANGES SHARK IS NATIVE TO INDIA.SHARK SKELETON IS MADE OF CARTILAGE. LION-FISH IS ACTUALLY A FISH.. BUT SILVER FISH, JELLY FISH AND STAR FISH ARE NOT FISH.

MUDSKIPPERS IS SUCH GROUP OF FISH WHICH IS COMPLETELY AMPHIBIOUS, UNIQUELY ADAPTED TO INTERTIDAL HABITATS.SHARK FINNING REFERS TO THE REMOVAL OF THE SHARK FIN FROM THE LIVING OR DEAD SHARK.THE CLOWNFISH HAS A SYMBOLIC RELATIONSHIP WITH SEA ANEMONE CREATURE.

A PERSON WHO STUDIES FISH IS CALLED AN LCHITHYOLOGIST.BUTTERFLY-FISH IS THE SATE ANIMAL OF LAKSHADWEEP. MUDSKIPPER FISH LIVE IV MANGROVE SWAMPS.

HORAGLANIS ABDULKALAMI IS THE NAME OF BLIND RED-COLORED FISH. ITS NAME IS TAKEN IN HONOR OF FORMER PRESIDENT DR A.P.J ABDUL KALAM. AND DISCOVERED  IN 2012.THE PINCUSHION STAR ,A STAR FISH HAS A SYMBOTIC RELATIONSHIP WITH SHRIMP MARINE CREATURE.

STONE-FISH IS ONE OF THE MOST VENOMOUS FISH IN THE OCEAN.ROE IS ALSO KNOWN AS FISH EGG.ASIAN SEA BASS ALSO POPULAR IN INDIA AS GOLDEN MAHSEER.THE MAHSEER  LIVE IN FAST - FLOWINF WATERS [RHEOPHILIC SPECIES]



  

Friday, June 22, 2018

NAME OF INDIAN SCIENTISTS

Name of some Indian scientists—-

1-------------------------------------------------------------------------- Aryabhatt
2 --------------------------------------------------------------------------Arvind Joshi
3 ------------------------------------------------------------------------- Abhay Ashtekar
4-------------------------------------------------------------------------- Abhay Bhushan
5 -------------------------------------------------------------------------A. P. J. Abdul Kalam
6---------------------------------------------------------------------------Akhilesh K. Gaharwar
7--------------------------------------------------------------------------- Amar Gupta
8--------------------------------------------------------------------------- Avinash Kak
9--------------------------------------------------------------------------- Ashoke Sen
10------------------------------------------------------------------------- Birbal Sahni
11------------------------------------------------------------------------- Brahmagupta
12------------------------------------------------------------------------- Biman Bagchi
13------------------------------------------------------------------------ C. Mohan
14------------------------------------------------------------------------ C. N. R. Rao
15------------------------------------------------------------------------- C. R. Rao
16------------------------------------------------------------------------- Chanakya
17-------------------------------------------------------------------------- Charaka
18----------------------------------------------------------- Chandrasekhara Venkata Raman (C.V Raman)
19------------------------------------------------------------------------ Chitra Mandal
20--------------------------------------------------------------------------- K. S. Chandrasekharan
21------------------------------------------------------------------------------ Charusita Chakravarty
22------------------------------------------------------------------------------ D. Bap Reddy
23------------------------------------------------------------------------------ Daya Shankar Kulshreshtha
24------------------------------------------------------------------------------ Debasish Ghose
25----------------------------------------------------------------------------- Dipan Ghosh
26.---------------------------------------------------------------------------- Dronamraju Krishna Rao
27----------------------------------------------------------------------------- G Madhavan Nair
28------------------------------------------------------------------------------- G. K. Ananthasuresh
29----------------------------------------------------------------------------- Giridhar Madras
30 ----------------------------------------------------------------------------G. N. Ramachandran
31------------------------------------------------------------------------------ G. R. Desiraju
32------------------------------------------------------------------------------ Gaiti Hasan
33---------------------------------------------------------------------- Gajendra Pal Singh Raghava
34 --------------------------------------------------------------------------Ganapathi Thanikaimoni
35 ------------------------------------------------------------------------------Gandikota V. Rao
36--------------------------------------------------------------------------------- George Sudarshan
37 ------------------------------------------------------------------------------------Gomatam Ravi
38 ---------------------------------------------------------------------Govindarajan Padmanabhan
39-------------------------------------------------------------------------- H. R. Krishnamurthy
40 --------------------------------------------------------------------------------------Halayudha
41---------------------------------------------------------------------------- Har Gobind Khorana
42--------------------------------------------------------------------------------- Harish Chandra
43---------------------------------------------------------------------------- Himmatrao Bawaskar
44--------------------------------------------------------------------------- Homi Jehangir Bhabha
45---------------------------------------------------------------------------- Jagdish Chandra Bose
46 ----------------------------------------------------------------------------------Jagdish Shukla
47 -----------------------------------------------------------------------------------Jayant Narlikar
48 ----------------------------------------------------------------------------------------Jogesh Pati
49 ----------------------------------------------------------------------------------K. R. Ramanathan
50------------------------------------------------------------------------------------------ K. Radhakrishnan
51 -----------------------------------------------------------------------------------------K. Sridhar
52------------------------------------------------------------------------------------- Kailas Nath Kaul
53------------------------------------------------------------------------------------- Kariamanickam
54---------------------------------------------------------------------------------- Srinivasa Krishnan
55----------------------------------------------------------------------------------------- Kavita Shah
56-------------------------------------------------------------------------------- Kedareswar Banerjee
57---------------------------------------------------------------------- Kotcherlakota Rangadhama Rao
58--------------------------------------------------------------------------------------- Krishna Ella
59------------------------------------------------------------------------- Krishnaswamy Kasturirangan
60------------------------------------------------------------------------------- Krityunjai Prasad Sinha
61------------------------------------------------------------------------------------- M. G. K. Menon
62 ----------------------------------------------------------------------------------------M. L. Madan
63 ----------------------------------------------------------------------------------------M. S. Swaminathan
64------------------------------------------------------------------------------------ Madhav Gadgil
65-------------------------------------------------------------------------------------- Madhava-kara
66------------------------------------------------------------------------------------------- Mahāvīra
67----------------------------------------------------------------------------------- Man Mohan Sharma
68------------------------------------------------------------------------------ Manchanahalli Rangaswamy
 69-------------------------------------------------------------------------------------Satyanarayana Rao
70------------------------------------------------------------------------------------- Manilal Bhaumik
71 ------------------------------------------------------------------------------------Manindra Agrawal
72--------------------------------------------------------------------------------- Mathukumalli Vidyasagar
73---------------------------------------------------------------------------------------- Meghnad Saha
74 -----------------------------------------------------------------------------------------Michael Lobo
75----------------------------------------------------------------------------------------- Mirza Faizan
76------------------------------------------------------------------------------------- Sir M. Visvesvaraya
77------------------------------------------------------------------------------------ Manoj Kumar Jaiswal
78------------------------------------------------------------------------------------ Mylswamy Annadurai
79 ---------------------------------------------------------------------------------------Mitali Mukherji
80------------------------------------------------------------------------------------ Nagendra Kumar Singh
81 ---------------------------------------------------------------------------------------Nambi Narayanan
82-----------------------------------------------------------------------------------------Nandini Harinath
83---------------------------------------------------------------------------------------- Narendra Karmarkar
84-------------------------------------------------------------------------------------------Naresh Dadhich
85-----------------------------------------------------------------------------------------Narinder Singh Kapany
86-------------------------------------------------------------------------------------------- Nitya Anand
87--------------------------------------------------------------------------------------- Padmanabhan Balaram
88------------------------------------------------------------------------------------------ Pamposh Bhat
89 ----------------------------------------------------------------------------Pandurang Sadashiv Khankhoje
90---------------------------------------------------------------------------------------------- Panini
91-------------------------------------------------------------------------------- Patcha Ramachandra Rao
92 ----------------------------------------------------------------------------------------------Pingala
93---------------------------------------------------------------------------------------- Pisharoth Rama
94----------------------------------------------------------------------------------------------- Pisharoty
95 -----------------------------------------------------------------------------------Prafulla Chandra Ray
96 ---------------------------------------------------------------------------------Prahalad Chunnilal Vaidya
97 -----------------------------------------------------------------------------------------------Pranav Mistry
98 ---------------------------------------------------------------------------Prasanta Chandra Mahalanobis
99--------------------------------------------------------------------------------Praveen Kumar Gorakavi
100 ------------------------------------------------------------------------------------Prem Chand Pandey
101-------------------------------------------------------------------------------------------- R. Rajalakshmi
102--------------------------------------------------------------------------------- Raghunath Anant Mashelkar
103 -------------------------------------------------------------------------------------------Raj Reddy
104 ------------------------------------------------------------------------------------------Raja Ramanna
105------------------------------------------------------------------------------------------ Rajeev Motwani
106------------------------------------------------------------------------------------------- Rajesh Gopakumar
107 -------------------------------------------------------------------------------------Ram Chet Chaudhary
108 -------------------------------------------------------------------------------------Ranajit Chakraborty
109----------------------------------------------------------------------------------------- Rani Bang
110------------------------------------------------------------------------------------------- Ravi Sankaran
111 ------------------------------------------------------------------------------Ravindra Shripad Kulkarni
112------------------------------------------------------------------------------------------ Roddam Narasimha
113--------------------------------------------------------------------------------------- Ramesh Raskar
114------------------------------------------------------------------------------------ Rohini Godbole
115---------------------------------------------------------------------------------------------- Salim Yusuf
116 ------------------------------------------------------------------------------------Samir K. Brahmachari
117------------------------------------------------------------------------------------------ Sandip Trivedi
118 --------------------------------------------------------------------------------------------Satish Dhawan
119--------------------------------------------------------------------------------------------- Satish Kumar
120------------------------------------------------------------------------------------------ Satya Churn Law
121 ----------------------------------------------------------------------------------------Satyendra Nath Bose
122 -----------------------------------------------------------------------------------------Shankar Abaji Bhise
123 ------------------------------------------------------------------------------------Shanti Swarup Bhatnagar
124 -------------------------------------------------------------------------------------------Shekhar C. Mande
125 ------------------------------------------------------------------------------------Shipra Guha-Mukherjee
125 -------------------------------------------------------------------------------------------Shiraz Minwalla
126------------------------------------------------------------------------------------------- Shivram Bhoje
127 ------------------------------------------------------------------------------------------Shrinivas Kulkarni
128 --------------------------------------------------------------------------------------------Shreeram Shankar
129-----------------------------------------------------------------------------------------Shankar Abhyankar
130 ------------------------------------------------------------------------------------------Siva S. Banda
131 ---------------------------------------------------------------------------------------Srikumar Banerjee
132 -----------------------------------------------------------------------------------------Srinivasa Ramanujan
133-------------------------------------------------------------------------------- Subhash Chandra Lakhotia
134 -------------------------------------------------------------------------------------------Subhash Kak
135 -----------------------------------------------------------------------------------Subhash Mukhopadhyay
136------------------------------------------------------------------------------ Subramanyan Chandrasekhar
137------------------------------------------------------------------------------------------Sujoy K. Guha
138 --------------------------------------------------------------------------------------------Sunder Lal Hora
139-------------------------------------------------------------------------------------------- Sunil Mukhi
140 ---------------------------------------------------------------------------------------Surendra Nath Pandeya
141 --------------------------------------------------------------------------------------Suri Bhagavantam
142 ---------------------------------------------------------------------------------Sushanta Kumar Dattagupta
143 ---------------------------------------------------------------------------------------------Sushruta
144 -------------------------------------------------------------------------------------Swapan Chattopadhyay
146 -------------------------------------------------------------------------------------VA Shiva Ayyadurai
146 ------------------------------------------------------------------------Subbayya Sivasankaranarayana Pillai
147 -----------------------------------------------------------------------Subramanian Anantha Ramakrishna
148 ------------------------------------------------------------------------T. V. Ramakrishnan
149 --------------------------------------------------------------------------------------------T.V.Raman
150-------------------------------------------------------------------------------------------- Tapan Misra
151-------------------------------------------------------------------------------------------- Tej P Singh
152------------------------------------------------------------------------------------------ Thanu Padmanabhan
153-------------------------------------------------------------------------------------------- U. Aswathanarayana
154--------------------------------------------------------------------------------------- Udipi Ramachandra Rao
155------------------------------------------------------------------------------------------ Uma Ramakrishnan
156 -----------------------------------------------------------------------------------------V. S. Huzurbazar
157 -----------------------------------------------------------------------------------------------Vagbhata
158 --------------------------------------------------------------------------------------------Varāhamihira
159---------------------------------------------------------------------------------------------- Varun Sahni
160----------------------------------------------------------------------------------Vashishtha Narayan Singh
161 --------------------------------------------------------------------------------------------Veena Parnaik
162 --------------------------------------------------------------------------------Venkatraman Ramakrishnan
163-------------------------------------------------------------------------------------------- Vainu Bappu
164 --------------------------------------------------------------------------------------------Vijay P. Bhatkar
165 ------------------------------------------------------------------------------------------------Vikram Sarabhai
166-------------------------------------------------------------------------------------------- Vinod Johri
167 -------------------------------------------------------------------------------Vasant Ranchhod Gowarikar
168 --------------------------------------------------------------------------------Vishnu Vasudev Narlikar
169--------------------------------------------------------------------------------- Yelavarthy Nayudamma
170-----------------------------------------------------------------------------------Yellapragada Subbarow 

Thursday, June 21, 2018

GENES [ HINDI]

हमारा सम्पूर्ण शरीर  जिसको की हम अगर एक किताब  माने तो इसका हर पन्ना  हमारे DNA  के प्रत्येक  CELL से  लिखा गया है। DNA  एक स्प्रिंग नुमा CHAIN  है जो की हमारे शरीर की  प्रत्येक CELL के प्रोटीन में पाया जाता है। DNA  को हम अपने शरीर का  INSTRUCTIONAL  MANUAL  मान सकते हैं। यह हमारे CELLS  को बताता है की कैसे ORGANS ,HAIR TEETH आदि में GROW होना है।

अब ये प्रश्न उठता है की हमे अपने जीन्स कैसे प्राप्त होते हैं ? आइये इसका जबाब जानने का प्रयास करते हैं। जीन्स का कुछ भाग माता से और कुछ पिता से प्राप्त होता है।  जीन्स का ये कॉम्बिनेशन आनुवंशिकता भी कहलाता है जो की नवीन गुणों को उत्पन्न भी करता है।  ये गुण कभी माता के कभी पिता के गुणों से परिलक्षित भी होते है। कभी कभी अलग गुण भी दिख जाते हैं।

क्या जानवरों में भी DNA होता है।  ये प्रश् उठना भी स्वाभाविक है। जी हाँ सभी में डीएनए होता है।  यही तक की वैक्टीरिया पेंड पौधों में भी ये पाया जाता है।

कुछ बच्चे अपने माँ बाप से अलग दीखते है  तो कुछ  समान क्यों दीखते हैं ,ऐसा इसलिये  है की जींस का कॉम्बिनेशन UNPREDICTABLE गुणों को  दर्शाता है। वातावरण और खानपान भी किसी व्यक्ति के वजन , SKIN - COLOR आदि भौतिक गुणों को प्रभावित करता है। 

मानव आनुवंशिक रूप से 96 -99 %,चिम्पांजी के , 60 %फ्रूट फ्लाई ,पालतू कुत्ता 82 %,पालतू बिल्ली 90 %
केला से 50 % मिलता है।  है न आश्चर्यजनक।  

GEOGRAPHY [HINDI] ----EARTH

धरती  का  अध्ययन हम निम्न भागों में बाँट कर करते हैं ----------


  1. बाह्य संरचना = 2000 साल पहले ही पता चल पाया की धरती गोल है। सही संरचना spheroid  है।    धरती की परिधि EQUATOR  पर 40077  KM  है जबकि पोल्स पर 68 KM  कम है। धरती मृदा ,चट्टान और पानी से बनी है।  ये वायुके आवरण से घिरी हुईहै जिसे वातावरण कहते हैं। 
  2. आंतरिक संरचना =प्याज के समान धरती की कई परते हैं। सबसे ऊपरी सतह की औसत गहराई 4 0 किमी है। ये मुख्यतया ठोस चट्टान से बना है। इसे क्रस्ट भी कहते हैं।  क्रस्ट के नीचे मैंटल पाया जाता है जिसकी गहराई 2900 km  तक है। धरती के आंतरिक भाग में गर्मी की कारण मेंटल में ठोस और पिघली चट्टानी होती हैं। मेंटल के नीचे कोर होता है , इसका ताप 4000 - 5000 डिग्री सेल्सियस होता है। 
  3. धरती की संरचन कैसे ज्ञात करते है =हम धरती को केवल खोद कर ही संरचना पता नहीं कर सकते।  इसके लिए ज्वालामुखी विस्फोट , परमाणु विस्फोट सेउत्पन्न चट्टानों का अध्ययन कर के धरती की आंतरिक संरचना पता कर सकते है। 
  4. धरती के गोल होने का हमे कैसे पता चला =3000 साल पहले लोग विश्वाश करते थे की धरती चपटी है। परन्तु लोग आश्चर्य करते थे की जहाज क्षैतिज पर गायब कैसे हो जाते हैं। 1522  में मैगलन ने बताया की धरती गोल है , ये पहले व्यक्ति थे जिन्होंने पूरी धरती की पानी के जहाज से यात्रा की थी। 
  5. हम धरती से नीचे क्यों नहीं गिरते= 1687  में आइसक न्यूटन  ने बताया था की धरती पर   गुरुत्वाकर्षण बल कार्य करता है  जिसकी दिशा केंद्र की ओर होती है जिसके कारण वस्तु धरती के और ही गिरती है। 

Thursday, June 14, 2018

G.K [HINDI]PART 2

चलिए अब पुनः सामान्य ज्ञान की कुछ चर्चा करते हैं। 
ये इस श्रंखला की दूसरी कड़ी है। -----------------------
भारत विवि धताओं का देश है ,यंहा पर केवल  2.4 % संसार का भू क्षेत्र है और 7 -8 % प्रजातियां वास करती हैं। 
भारत में 1 0 बायो जीओ ग्राफिक क्षेत्र हैं  जहाँ पर स्थानिक प्रजातियां पायी जाती हैं। 
TIME LINE OF  EVOLUTION -------------


  1. SIMPLE CELLS [ 3.6 BILLION YEARS ]
  2. COMPLEX CELL [ LAST 2 BILLION YEARS]
  3. MULTICELLULAR LIFE [LAST 1 BILLION YEARS]
  4. SIMPLE ANIMALS[LAST 500 MILLION YEARS]
  5. FISH[LAST 400 MILLION YEARS]
  6. LAND PLANTS[LAST 475 MILLION YEARS]
  7. INSECTS AND SEEDS [LAST 400 MILLION YEARS]
  8. AMPHIBIANS [LAST 350 MILLION YEARS]
  9. REPTILES [LAST 300 MILLION YEARS]
  10. MAMMALS [LAST 200 MILLION YEARS] 
  11. BIRDS [LAST 150 MILLION YEARS ]
  12. FLOWERS[LAST 130 MILLION YEARS]
  13. PRIMATES[LAST 60 MILLION YEARS]
  14. THE FAMILY HOMINIDAE /GREAT APES [LAST 20 MILLION YEARS]
  15. THE genus HOMO /HUMAN PREDECESSORS  [ LAST 2.5 MILLION YEARS]
  16. ANATOMICALLY MODERN HUMAN [ LAST 200,000 YEARS ]
अब कुछ सामान्य चर्चा की जाती है 
  1. भारतीय GOOSEBERRY वृक्ष का सामान्य नाम आवला है। 
  2. नीम ऐसा वृक्ष है जिसके बीज से मार्गोसा तेल बनता है। 
  3. पाइंस[ चीड़ ] का प्रयोग फर्नीचर में होता है। 
  4. EPIPHYTE  वे  पेंड है जो दूसरे  पेंड पर NON -PARASITICALLY उगते हैं। 
  5. XEROPHYTES  रेगिस्तान में होते हैं। 
  6. क्रिकेट का बल्ला WITLOW प्रकार की लकड़ी से बना होता है। 
  7. वालनट[अखरोट ] ऐसा पेंड है जो कश्मीर से एक्सपोर्ट होता है और ये पेंड मध्यपूर्व और उत्तर अमेरिका का  NATIVE है 
  8. चिनार का पेंड कश्मीर में पाया जाता है और इसे हम शाही वृक्ष या ओरिएण्टल प्लेन प्लेन के नाम से भी जानते हैं। 
  9. बांस एक प्रकार की घास है। 
  10.  बरगद भारत का नेटिव [मूल ] पेंड है। 
  11. नारियल का पेंड २० रूपए के नोट के नाम से जाना जाता है। 
  12. चावल का पौधा एक मोनोकोट प्लांट है जिसके ONE SEED -LEAF  है। 




Thursday, June 7, 2018

G.K 1 [ HINDI]

सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों  का संग्रह प्रश्नोत्तर रूप में आप के समक्ष प्रस्तुत है ;
१. थर्ड अम्पायर के द्वारा आउट होने वाला पहला बल्लेबाज कौन था ?
=सचिन तेंदुलकर
२ ,१९१२ में तत्वबोधिनी पत्रिका में किस कवि  की कविता भारत विधाता नाम से प्रकाशित हुई थी ?
= गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जी
३ , कोन black pagoda  के नाम से प्रसिद्ध है ?
=कोणार्क का सूर्य मंदिर
४ ,पास्ता किस देश की देन  है ?
=चीन की
५ , laughing  gas  का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
=नाइट्रस ऑक्साइड
६ jungle book में किस जंगल से प्रेरणा ली गई थी  ?
= कान्हा
७  मेरी  कूरी  ने परमाणु संख्या ८४ वाले कोन से तत्व का नाम अपने देश के नाम पर रखा ?
=पॉलोनियम [ पोलैंड देश का नाम ]
८ , अल्बर्ट आइंस्टीन को किस कार्य के लिए नोबलपुरूस्कार मिला था ?
= प्रकाश विद्युत प्रभाव के लिए
९ मरकरी और वीनस के कितने चन्द्रमा हैं ?
= कोई चन्द्रमा नहीं 

बस अभी के लिए ये ९  प्रशन पर्याप्त । अगली सीरीज में पुनः हाजिर होंगे कुछ नवीन प्रश्नों के साथ  

Wednesday, June 6, 2018

PERSONALITY DEVELOPMENT [HINDI]

हम जिस प्रकार के व्यक्ति हैं,वही हमारा व्यक्तित्व है और वह हमारे आचरण संवेदनशीलता तथा विचारों से व्यक्त होता है।
लोंगमेन के शब्दकोष में कहा गया है की 'किसी व्यक्ति का पूरा स्वभाव तथा चरित्र ही व्यक्तित्व कहलाता है।
परिभाषाएँ तो अनेक हैं पर मेरे अनुसार व्यक्तित्व का कुछ सम्बन्ध तो अभिवावक पर निर्भर होता है था शेष का निर्माण समाज कर देता है।
किसी व्यक्ति की वाह्य आकृति उसके व्यक्तित्व को सही रूप से परिभाषित नहीं करती। विशेष परिस्थति में उसका व्यवहार ही उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है।
इच्छाशक्ति को सबल बनाना ही हमारे व्यक्तित्व विकास का सार है। व्यक्तित्व विकास के पांच गुण होते हैं जैसे
१. अपने आप में विकास
२.सकारात्मक विचार अपनाना
३. असफलताओं के प्रति चिंतन
४.आत्मनिर्भरता
५.त्याग और सेवा 
जिस प्रकार पानी का बुलबुला झील के तल  से निकल कर जब ऊपर आकर फूटता है तभी हमे दीखता है उसी
प्रकार हमारे विचार अधिक विकसित होने पर या कार्य में परिणत होने पर ही दीखते हैं।
इसका अर्थ ये हुआ की हम अपने विचार से कोई कार्य प्रारम्भ करते है तब उसका परिणाम ही विचार का स्तर बता सकता है।
किसी व्यक्ति के चरित्र की जांच करने के लिए उसके बड़े कार्यों की जांच कभी नहीं करनी करें क्योंकि कभी कभी मुर्ख भी बहादुरी का कार्य कर देता है वास्तव में महान तो वही है जो हर समय बड़प्पन दिखाता है और बहादुर वो है जो हर समय बहादुर ही रहता है।
संसार में जो हम देख रहें है वो सब हमारे इच्छाशक्ति का ही प्रकाश है। हमें अपने नकारात्मक भावों को सयमित करना ही होगा। हमे सर्वप्रथम खुद को ही बदलना होगा ; दूसरों पर व्यर्थ दोषारोपण करना त्यागना होगा। यदि हम पर्वत की गुफा में बैठ कर तपस्या का ढोंग कर रहें है और वहां पर पापाचार चिंतन ; किसी का अहित सोंच भी रहें हैं तो ये सब भविष्य में हमारे सामने आएंगे और हमे ही कष्ट देंगे।
अपनी वर्तमान व्यवस्था के जिम्मेदार हम ही हैं ; पर इससे उबरने की शक्ति भी हमारे अंदर ही है जो हमे ज्ञात नहीं ,इस शक्ति को ही हमें  बाहर  लाना होगा।
हमे वही मिला है जिसके हम पात्र हैं। हम पर कोई भी आपत्ति ऐसी नहीं थी जिसके हम पात्र नहीं थे। अगर हम सुख के पात्र हो सकते हैं तो दुःख के क्यों नहीं।  बस ये ही समझ का फेर हो जाता है और हम अपनी किस्मत को कोसते फिरते हैं।
स्वामी विवेकानंद जी से अनेक लोगों ने प्रश्न किआ था की  कार्य के पीछे रानी वाला आवेग समाप्त हो जाये तो क्या होगा ? स्वामी जी के अनुसार कार्य के प्रति जितना आवेग कम रहता है वो उतना ही उत्कृस्ट और श्रेष्ठ होता है। शांत मन से किये गए कार्य से ही आत्म कल्याण होता है।
जब हम भावनाओं के अधीन हो जाते हैं तब हम अपनी शक्ति का अपव्यय करते हैं ; अपने मानसिक संतुलन को भी प्रभावित करते हैं पर काम कर पाते हैं। ये सब मेरा खुद का अनुभव है।
याद रखें दुर्बलता ही मृत्यु के समान है। कमजोर किसी भी लोक में रहने  लायक नहीं है. यंहा शक्ति को शारीरिक रूप से नहीं लिया गया। शारीरिक रूप से ताकतवर व्यक्ति मानसिक रूप से दुर्बल हो सकता है  अतः हम को मानसिक रूप से दुर्बलता का त्याग करना ही होगा। 


इस प्रकार हम व्यक्तित्व विकास कर सकते है। [ यह लेख स्वामी विवेकानंद जी के विचार जो की व्यकतित्व का विकास नामक पुस्तक में दिए गए है उनका सम्पादित अंश है ] 





गणित ओलंपियाड अभ्यास प्रश्न भाग 1 संख्याएं dr Parag misra

यहाँ कक्षा 5, अध्याय 1 "संख्याएँ" (UP Board, गणित) पर आधारित 15 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) हिंदी में दिए गए हैं: --- अध्याय 1: संख्...