Skip to main content
CURRENT AFFAIRS [HINDI] 2017-18
- वैज्ञानिकों ने CERN में स्थित LARGE HADRON COLLIDER[ LHC ]से 20 मई 17 को 5 नए SUB-ATOMIC कणो की खोज की। ये खोज UNIQUE है क्योंकि एक साथ पांच स्वतंत्र अवस्थाओं का प्रेक्षण RARE है। इन पांच अवस्थाओं का निम्न नाम है -------------------------------- Oc(3000)0, Oc(3000)0Oc(3066)0, Oc(3090)0 b Oc(3119)0
- सबसे पुराना जीवाश्म 1 मार्च 17 कनाडा में पाया गया इसकी आयु 3 . 7 बिल्लिइन वर्ष मापी गई है।
- 26 फरवरी 17 को दो critically indangerd impatiens plant species मन्नार में पाए गए।
- 22 फरवरी 17 को कम से कम सात धरती के आकार के गृह खोजे गए ये एक ही तारे के चारों और 40 प्रकाश वर्ष दूर परिक्रमा कर रहे थे। ये सातों गृह अतिशीतित बोने बोने तारे trappist -1 के चारों और परिक्रमा कर रहे थे।
- प्रथम खिंचाव योग्य IC का विकास michigan state university में किआ गया। ये स्मार्ट फैब्रिक जो की नैनोपदार्थों और कार्बनिक यौगिकों को एक घोल में डूबा कर बनाया गया।
- वैज्ञानिकों ने समुद्र के अंदर खोये हुए द्वीप zealandia की 17 फरवरी को खोज की।
- आयरिश वैज्ञानिकों ने नवीन पाचन organ mesentery का पता लगाया। इसमें j calvin coffey जो की limerick विश्विद्यालय के प्रोफेसर है शामिल रहे
Comments