सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों का संग्रह प्रश्नोत्तर रूप में आप के समक्ष प्रस्तुत है ;
१. थर्ड अम्पायर के द्वारा आउट होने वाला पहला बल्लेबाज कौन था ?
=सचिन तेंदुलकर
२ ,१९१२ में तत्वबोधिनी पत्रिका में किस कवि की कविता भारत विधाता नाम से प्रकाशित हुई थी ?
= गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जी
३ , कोन black pagoda के नाम से प्रसिद्ध है ?
=कोणार्क का सूर्य मंदिर
४ ,पास्ता किस देश की देन है ?
=चीन की
५ , laughing gas का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
=नाइट्रस ऑक्साइड
६ jungle book में किस जंगल से प्रेरणा ली गई थी ?
= कान्हा
७ मेरी कूरी ने परमाणु संख्या ८४ वाले कोन से तत्व का नाम अपने देश के नाम पर रखा ?
=पॉलोनियम [ पोलैंड देश का नाम ]
८ , अल्बर्ट आइंस्टीन को किस कार्य के लिए नोबलपुरूस्कार मिला था ?
= प्रकाश विद्युत प्रभाव के लिए
९ मरकरी और वीनस के कितने चन्द्रमा हैं ?
= कोई चन्द्रमा नहीं
बस अभी के लिए ये ९ प्रशन पर्याप्त । अगली सीरीज में पुनः हाजिर होंगे कुछ नवीन प्रश्नों के साथ
Comments