Friday, March 31, 2023
Wednesday, March 29, 2023
Thursday, March 16, 2023
#निपुणभारत 💐कक्षा 8💐हिंदी💐व्याकरण💐पाठ4
क्रिया के उदाहरण | Kriya Ke Udahran
- विक्रम पढ़ रहा है।
- शास्त्री जी भारत के प्रधानमंत्री थे।
- महेश क्रिकेट खेल रहा है।
- सुरेश खेल रहा है।
- राजा राम पुस्तक पढ़ रहा है।
- बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं।
- लड़कियाँ गाना गा रही हैं।
- गीता चाय बना रही है।
- महेश पत्र लिखता है।
- उसी ने बोला था।
- राम ही सदा लिखता है।
- अध्यापक छात्रों को पाठ पढ़ा रहा था।
- राम ने कृष्ण को पत्र लिखा।
- आज सभी पतंग उड़ा रहे हैं।
- धनश्याम दूध पी रहा है।
प्रथम वाक्य में विक्रम द्वारा पढ़ाई काम का करना पाया जा रहा है। अतः इस वाक्य में ‘पढ़ रहा है’ क्रिया पद है।
द्वितीय वाक्य में स्पष्ट रूप से किसी काम का करना दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन काम का होना पाया जा रहा है। अतः इस वाक्य में ‘थे’ क्रिया पद होगा।
तृतीय वाक्य में महेश द्वारा क्रिकेट खेला जा रहा है। अतः क्रिकेट खेलने का काम का करना पाया जा रहा है। इस वाक्य में ‘खेल रहा है’ क्रिया पद होगा।
प्रेरणार्थक क्रिया
जिस क्रिया से ज्ञान हो कि कर्ता स्वयं कार्य को न करके किसी अन्य को कार्य करने की प्रेरणा देता है वह प्रेरणार्थक क्रिया कहलाती है।
प्रेरणार्थक क्रिया के दो कर्ता होते हैं :
- प्रेरक कर्ता : प्रेरणा प्रदान करने वाला
- प्रेरित कर्ता : प्रेरणा लेने वाला कर्ता
प्रेरणार्थक क्रिया के उदाहरण
- सुरेंदर राधा से खाना पकवाता है।
जैसा कि आपने ऊपर दिए गए उदाहरण में देखा कि इसमें दो कर्ता है। पहला करता है सुरेंदर एवं दूसरी राधा।
असलियत में काम तो राधा कर रही है लेकिन राधा को काम करने की प्रेरणा सुरेंद्र रहा है। अतः यह उदाहरण प्रेरणार्थक क्रिया के अंतर्गत आएगा।
- रामू धीरज से गाडी चलवाता है।
ऊपर दिए गए उदहारण में जैसा कि आप देख सकते हैं कि वाक्य में एक नहीं दो-दो करता हैं। पहला करता है रामू एवं दूसरा करता है धीरज।
इस उदाहरण में असल में गाडी तो धीरज चलाता है लेकिन गाडी चलाने कि प्रेरणा धीरज को रामू देता है। जैसा कि हमें दो कर्ता होने पर एवं एक कर्ता का दुसरे कर्ता को प्रेरणा देने पर यह प्रेरणार्थक क्रिया के अंतर्गत आएगा।
💐अभ्यास💐
निम्न क्रिया शब्दों से प्रेरणार्थक क्रिया बनाइये:---
खेलना
रखना,
घूमना,
काटना,
बनाना,
लिखना,
देखना,
पीना ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
2. अनुप्रास अलंकार :-
अलंकार अनु + प्रास दो शब्दों से मिलकर बना है। इन दोनों शब्दों का अर्थ अलग -अलग है ,अनु का अर्थ है बार बार और प्रास का अर्थ वर्ण है। यानी की जब किसी भी वर्ण की अक्सर आवृति से दर्शन उत्पन्न होते है तो उसे अनुप्रास अलंकार कहा जाता है। वाक्य की सुंदरता को बढ़ाने के लिए अनुप्रास अलंकार कहा जाता है।
- उदाहरण : मधुर मधुर मुस्कान मनोहर, मनुज वेश का उजियाला। इसमें म वर्ण का बार बार प्रयोग होने की वजह से यह अनुप्रास अलंकार है।
- सुरभित सुंदर सुखद सुमन तुम पर खिलते हैं। (इसमें स वर्ण की आवृत्ति देखी जा सकती है)
- 💐अभ्यास💐
- आप अपनी पुस्तक से खोजकर अनुप्रास अलंकार के 2 उदाहरण लिखिये ?
#निपुणभारत 💐कक्षा 8💐हिंदी💐व्याकरण💐पाठ3
- आटे में नमक ( बहुत कम ) - पहलवान को उसके शरीर के अनुसार खुराक चाहिए। आधा लीटर दूध तो उसके लिए आटे में नमक के बराबर है।
- अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना ( अपनी प्रशंसा स्वयं करना ) - अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनने वाले का सम्मान धीरे-धीरे कम हो जाता है।
- अक्ल के घोड़े दौड़ना ( हवाई कल्पनाएँ करना ) - परीक्षा में सफलता परिश्रम करने से ही मिलती है, केवल अक्ल के घोड़े दौड़ाने से नहीं।
- आस्तीन का साँप ( कपटी मित्र ) - प्रदीप से अपनी व्यक्तिगत बात मत कहना। वह आस्तीन का साँप है। सभी बातें गुरू जी को बता देता है।
- आँखें चुराना ( अपने को छिपाना ) - गलत काम करके आँखें चुराने से कुछ नहीं होगा।
- आँख की किरकिरी ( बुरा लगना/दुश्मन ) - दुशासन अपनी बुरी प्रवृत्ति के कारण सबकी आँखों की किरकिरी बन गया।
- आँख उठाकर न देखना ( ध्यान न देना ) - श्याम पढ़ने में इतना मग्न था कि उसने आँख उठाकर भी न देखा कि उसके आस-पास क्या हो रहा है।
- आँखों के आगे अँधेरा छाना ( मूर्च्छित होना ) - राह चलते-चलते अचानक मैं पेड़ से टकरा गई और मेरी आँखों के आगे अँधेरा छा गया।
- अक्ल का अंधा ( मूर्ख ) - केशव अक्ल का अंधा है, तभी तो सच और झूठ में फ़र्क नहीं कर पाता
अतिथि | मेहमान ,पाहुन ,आगंतुक, अभ्यागत। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अश्व | घोड़ा,आशुविमानक, तुरंग, घोटक, हय, तुरंगम, वाजि, सैंधव, रविपुत्र। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधर्म | पाप ,अनाचार, अनीत, अन्याय, अपकर्म, जुल्म। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अचल | अडिग ,अटल ,स्थिर ,दृढ, अविचल। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अनुपम | अनोखा, अनूठा, अपूर्व, अद्भुत, अद्वितीय, अतुल। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमृत | मधु, सुधा, पीयूष ,अमी, सोम ,सुरभोग। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंबा | माता, जननी, मां, जन्मदात्री, प्रसूता। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अलंकार | आभूषण, भूषण, विभूषण, गहना, जेवर। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अहंकार | दंभ, गर्व, अभिमान, दर्प, मद, घमंड, मान। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरण्य | जंगल, वन, कानन, अटवी, कान्तार, विपिन। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
💐अभ्यास💐 समानार्थी लिखो आजाद गुलाम बादशाह कैदी फौज दरिया कुदरत 💐💐💐💐💐💐💐💐💐 प्रत्यय प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है 'साथ में, पर बाद में" और अय का अर्थ होता है "चलने वाला", अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला। (क)
(ख)
(ग़)
💐अभ्यास💐 नीचे लिखे शब्दों में त्व प्रत्यय जोड़कर नए शब्द बनाइए महत प्रभु तत वीर 💐💐💐💐💐💐💐💐 विलोम शब्द
💐अभ्यास💐 अ, अन की सहायता से नीचे लिखे शब्दों का विलोम शब्द बनाएं उपस्थित स्थायी साधारण समान उदार 💐💐💐💐💐💐💐💐 व्यंजनगुच्छ किसी शब्द में जब दो या दोसे अधिक व्यंजनों को एक श्वास में उच्चारित किया जा सके, तो उसे व्यंजन गुच्छ कहा जाता है। जैसे- क्यारी, म्यान, श्याम आदि। 💐अभ्यास💐 इस पाठ से व्यंजनगुच्छ शब्द छांटकर लिखो? |
गणित ओलंपियाड अभ्यास प्रश्न भाग 1 संख्याएं dr Parag misra
यहाँ कक्षा 5, अध्याय 1 "संख्याएँ" (UP Board, गणित) पर आधारित 15 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) हिंदी में दिए गए हैं: --- अध्याय 1: संख्...
-
कक्षा 7: सामाजिक विज्ञान (इतिहास) अध्याय 1: इस्लाम का भारत में आगमन 10 बहुविकल्पीय प्रश्न प्रश्न 1. इस्लाम धर्म का प्रवर्तक कौन ...
-
MS Word (Microsoft Word) एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है जिसे Microsoft द्वारा विकसित किया गया है। इसका ...