राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 द्वारा डाॅ. रीता सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग एन. के. बी. एम. जी. पी. जी. कॉलेज, चन्दौसी सम्भल
दोहे : राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
एक नयी है धारणा , राष्ट्र शिक्षा नीति ।
परिवर्तन यह ला रही , छोड़ पुरानी रीति ।।
लक्ष्य शिक्षा नीति का , करना समग्र विकास ।
छात्र - छात्रा सब पढ़ें, बढ़े आत्मविश्वास ।।
स्कूली शिक्षा के सभी , स्तर में बड़ा सुधार ।
है आदि बालवाटिका , नयी नीति के द्वार ।।
प्री स्कूल पाँच वर्ष है , बन जाता आधार ।
बच्चें सीखें खेल में, पाते ज्ञान अपार ।।
स्तर प्रारंभिक दूसरा , वर्ग तीन से पाँच ।
मध्यम निज भाषा बने , हो कौशल की जाँच ।।
मध्य चरण है तीसरा , कक्षा छः से आठ ।
बुनियादी समझ बढ़े , कला गणित विज्ञान ।।
पद परम वर्ष चार का , नौ से बारह जान ।
छात्र विविध विषय चुने , पाते मन से ज्ञान ।।
प्रेरित चिंतन को करे , देती अनेक विकल्प ।
रुचियों का विस्तार हो , रहता ज्ञान न अल्प ।।
गुणों भरी शिक्षा मिले, बढ़े नाम अनुपात ।
उच्च शिक्षा लक्ष्य यह ,डेढ़ दशक में प्राप्त ।।
तकनीकी कौशल बढ़े ,सीखें डेटा ज्ञान ।
कोडिंग , ए आई पढ़े, रोबोटिक्स भी जान ।।
प्रेरक है संवाद की , छात्र रहें सब व्यस्त ।
क्षमताओं का सूर्य तो , होगा कभी न अस्त ।।
विश्व स्तरीय केन्द्र बने ,नवाचार का देश ।
प्रौद्योगिकी विज्ञान में , लक्ष्य वृद्धि निवेश ।।
डाॅ. रीता सिंह
असिस्टेंट प्रोफेसर
राजनीति विज्ञान विभाग
एन. के. बी. एम. जी. पी. जी. कॉलेज,
चन्दौसी सम्भल
Comments