#निपुणभारत 💐कक्षा 8💐हिंदी💐व्याकरण💐पाठ5
निपुणभारत 💐कक्षा 8💐हिंदी💐व्याकरण💐पाठ5
1. उच्चारण -भेद पर ध्यान रखते हुए निम्न शब्दों को ब- के शुद्ध रूप में बोलकर पढ़िए और अपनी कॉपी पर लिखिये :--
सुब्रह्मण्यम
बुद्धिदीप्त
जिजीविषा
विलक्षण
क्षत-विक्षत
विक्षिन्न
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
2.प्रत्यय
नीचे लिखे शब्दों में " प्रद" जोड़कर नए शब्द बनाकर कॉपी पर लिखिये
कष्ट
आनंद
लाभ
हानि
ज्ञान ।
💐💐👌💐💐💐💐💐💐💐💐💐
3.निपात
किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे निपात कहते है। जैसे- तक, मत, क्या, हाँ, भी, केवल, जी, नहीं, न, काश।
उदाहरण-
तुम्हें आज रात रुकना ही पड़ेगा।
तुमने तो हद कर दी।
कल मै भी आपके साथ चलूँगा।
गांधीजी को बच्चे तक जानते है।
धन कमा लेने मात्र से जीवन सफल नहीं हो जाता।
नीरव खाने के साथ पानी भी पिता था।
तुमने तो हद कर दी।
कल मै भी आपके साथ चलूँगा।
गांधीजी को बच्चे तक जानते है।
धन कमा लेने मात्र से जीवन सफल नहीं हो जाता।
नीरव खाने के साथ पानी भी पिता था।
💐अभ्यास💐
निपात युक्त वाक्यों को पुस्तक में छांटकर लिखो?
Comments