बहुविकल्पीय प्रश्न हिंदी कक्षा 8 पाठ 11




*प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा-3 तक सभी बच्चों में पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से  निपुण भारत (NIPUN Bharat) मिशन* प्रारंभ किया गया है । शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय विद्यालयों एवं केजीबीवी में अध्ययनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य / लर्निंग आउटकम पर आधारित *NAT (NIPUN* *Assessment Test)* आकलन कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

  *NAT परीक्षा का उद्देश्य विद्यालयों में बेहतर और सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का सृजन करना है । NAT के माध्यम से बच्चों के वर्तमान अधिगम स्तर का पता लगाना है अर्थात बेसलाइन का निर्धारण किया जाना है, जिससे कि आवश्यकतानुसार कक्षा संचालन, रिमिडियल शिक्षण एवम  अन्य सुधारात्मक कार्यवाही की जा सके* ।

 इसी परीक्षा की तैयारी हेतु विभिन्न विषय के बहु विकल्पीय प्रश्नों का निर्माण किया गया  है ताकि बच्चों को इस परीक्षा का अभ्यास कराया जा सके
धन्यवाद
निर्माण कर्ता
डॉ पराग मिश्रा
शिक्षक संकुल
Jhs धर्मपुरकुइयाँ 
ब्लाक बनियाखेड़ा जनपद  संभल

विषय:---हिंदी
कक्षा:---08
पाठ :---11
@@@@@@@@@@@@@@
प्रश्नों के लिए इस लिंक को क्लिंक करें:---
(Note:-यह एक क्विज के खेल के रूप में है , इसमें आप भाग लीजिए)

बहु विकल्पीय प्रश्नों का लिंक

Comments